शास्त्रों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति रविवार दिन सूर्य देव को जल चढ़ाता है तो उसके कुंडली के सारे दोष दूर हो जाते है क्योंकि दोस्तों सूर्य देव को 9 ग्रहों का देवता माना जाता है और जिस व्यक्ति का सूर्य कुंडली में मजबूत होता है कुंडली में उसका कोई दूसरा ग्रह भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता यदि वो दूसरा ग्रह व्यक्ति की कुंडली पर प्रभाव डाल रहा है तो।
मान्यता है की सूर्य देव को जल चढ़ाने और उनकी पूजा करने से व्यक्ति अपने शत्रुओ पर विजय पता है यहां तक की व्यक्ति के जीवन में राजयोग की भी सम्भावना होती है। हिन्दू धर्म में हर दिन सूर्य को जल चढ़ाने का महत्व माना गया है और सूर्यदेव को खुश करने के लिए हर दिन जल चढ़ाने और उनकी पूजा करने का नियम है।
आइये जानते है दोस्तों सूर्य देव को जल अर्पित करते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए
1 - ध्यान रखे सूर्य देव को तांबे के लोटे से ही अर्घ्य (जल ) दे और जल देते समय ध्यान रखे कि जो जल आप सूर्य देव को चढ़ा रहे है वो आपके पैरों पर न गिरे।
2 - जब आप सूर्य को जल दे तो उस जल में थोड़ा सा हल्दी ,चावल , फूल इनमे से कोई एक चीज जल में डाल दे , ध्यान रखे इन चीजों में से कोई न कोई एक चीज जल में जरूर डाले बिना इसके सूर्य देव को अर्घ्य न दे।
3 -और हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुख करके जल देना चाहिए।
4 - यदि कभी मौसम खराब होने के कारण सूर्य देव आपको दिखाई न दे तो आप पूर्व दिशा की ओर मुख करके सूर्य को जल चढ़ा सकते है।
दोस्तों यदि आपकी कुंडली में सूर्य देव का प्रभाव है तो आपको रविवार के दिन कुछ चीजे ऐसी है जो आपको नहीं खानी चाहिए. क्या है चीजे आइये जानते है?
1- दोस्तों आप रविवार के दिन प्याज का सेवन न करे क्युकी प्याज तामस वाली चीज है जो वैसे सूर्य देव को नहीं चढ़ता है इसलिए रविवार के दिन प्याज का सेवन न करे।
2 - और रविवार के दिन मसूर की दाल न खाये ,क्युकी इस दाल को खाने से सूर्य देव व्यक्ति पर गंभीर प्रभाव डालते है।
3 - रविवार के दिन मीट ,मांस ,लहसुन ,अंडे,मदिरा का सेवन न करे और जो रविवार के दिन इन चीजों का सेवन करता है सूर्य देव उसपर कुपीत होते है।
4 - कहते है दोस्तों यदि किसी व्यक्ति को आँखों की समस्या है तो उसको रोजाना सूर्य देव को पानी चढ़ाना चाहिए ऐसे करने पर उसे लाभ जरूर मिलेगा।
5 - और कहते है यदि किसी को नौकरी की तलाश है और अधिक मेहनत करने पर भी उसको नौकरी नहीं मिल रही तो उस व्यक्ति को जोर सूर्यदेव को पानी चढ़ना चाहिए।
दोस्तों ऐसे बहुत से लाभ है सूर्यदेव को जल चढ़ाने के यदि आप रोजाना सूर्य को जल चढ़ाते है तो आपको लाभ अवश्य मिलेगा।
तो दोस्तों आज के लिए इस ब्लॉग में बस इतना ही। जय सूर्य देव।
0 Comments
दोस्तों कोई भी गलत मैसेज न करे और आपको हमारा ब्लॉग कैसे लगाता है हमें जरूर बताये।